बदायूं, सितम्बर 22 -- बदायूं। शारदीय नवरात्र भक्ति में माहौल और हर्ष उल्लास के बीच शुरू हो चुके हैं। मंदिरों पर भक्तों की लंबी लाइन और माता रानी के जयकारों की गूंज ने जनपद भर को भक्तिमय बना दिया। सोमवार सुबह से शुभमुहूर्त में शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं। मंदिरों से लेकर घरों तक शारदीय नवरात्रों की धूम है। मंदिरों और घरों में घट स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। शहर से लेकर देहात तक घरों से मंदिरों तक शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। शहर के अलावा गांव देहात बिसौली, सहसवान, बिल्सी, दातागंज, उझानी, बिनावर, वजीरगंज, इस्लामनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के पहले दिन पूजा अर्चना का दौर जारी है। शहर के नगला शक्तिपीठ पर सुबह से शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता रानी की पूजा अर्...