रामपुर, सितम्बर 10 -- बीते दो-तीन दिनों से नदियों का जलस्तर कम जरूर हुआ है, मगर इससे कटान की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बाढ़ प्रभावित गांवों में कटान की समस्या ने ग्रामीणों को हलकान कर दिया है। शाहबाद और स्वार क्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीण कटान की वजह से खौफ में है। मंगलवार को नहर खंड की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोसी रामनगर बैराज से 4732 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। दढ़ियाल बांध से कोसी नदी में 4500 क्यूसेक और लालपुर वियर से 5834 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गंगापुर भोपतपुर से रामगंगा नदी में 33500 और हुसैनगंज बांध से 30500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। हालांकि कोसी और रामगंगा दोनों नदियों का जलस्तर सामान्य है। गंगापुर भोपतपुर पर रामगंगा नदी खतरे के निशान से एक मीटर तक नीचे बह रही है। हुसैनगंज बांध पर रामगंगा नदी खतरे के निशान से 90 सेमी न...