संतकबीरनगर, अगस्त 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है। जलस्तर में थोड़ी कमी आने से बाढ़ के पानी से घिर चुके गांवों के पीड़ितों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हो रही है लेकिन गांव के चारो तरफ जलभराव होने से अभी भी बाढ़ पीड़ितों को परेशानियों से निजात मिलती नहीं दिख रही है। सरयू नदी का जलस्तर इस साल तीसरी बार बढ़ रहा था। जिसका नतीजा रहा कि क्षेत्र के चकदहा, ढोलबजा, गुनवतिया, सरैया, खरईया, दौलतपुर, गायघाट दक्षिणी, सीयरकला, सियाराम अधीन, कंचनपुर, करनपुर, कुर्मियान, नरायनपुर, आगापुर-गुलरिहा, खालेपुरवा, चपरापूर्वी पटहार टोला आदि समेत 22 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए थे। उक्त गांवों में से अधिकांश गांवों की तरफ जाने वाले सभी सम्पर्क मार्ग पानी में डूब गए थे। गुनवतिया, भौवापार, ...