बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। सरयू नदी का जलस्तर तेजी से कम होने लगा है। नदी के जलस्तर में हो रही कमी को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में तीव्र कटान का डर सताने लगा है। कटान प्रभावित गांवों के निवासियों को अपने आशियाने को नदी में समाने का डर है। खेतों में लगी फसलों बर्बाद हो रही है। तटबंधों पर बड़े-बड़े रेनकट और कीचड़ जमा होने के कारण आवागमन में जनसामान्य को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ कार्य खंड प्रथम ने कटान से गांव की सुरक्षा के लिए तैयारी की है। बाढ़ खंड का कहना है कि अर्जुनपुर, पकड़ी संग्राम, कल्यानपुर के पड़ाव के पास सहित अन्य जगहों पर पूरी निगरानी रखते हुये सरयू नदी की कटान को रोकने का कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या की माने तो बुधवार को शाम करीब चार बजे नदी का जलस्तर 92.43 मीटर रिकॉर्ड किया गया। यह खतरे के निशा...