सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र मे राप्ती नदी के किनारे बसे गांवों के लिए राहत भरी खबर है कि पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ रहा राप्ती का जलस्तर शनिवार को घटने लगा। हालांकि, पानी घटने के साथ ही नदी किनारे कटान की रफ्तार तेज हो गई, जिससे लोगों की चिंता बरकरार है। क्षेत्र के बेतनार मुस्तहकम, बेलवा दरिया बक्स, बिजौरा, बीरपुर, पिकौरा, खंता समेत कई गांवों के पास से बहने वाली राप्ती का जलस्तर कम होने पर लोगों ने राहत की सांस ली, मगर बिजौरा स्थित गौशाला और अंत्येष्टि स्थल के पास कटान तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने काटन को रोकने के लिए लकड़ी काटकर फेंकने की व्यवस्था की है। लोग लकड़ी काटकर कटान के पास डाल रहे हैं, लेकिन कितना कारगर होगा यह लकड़ी यह तो वक्त ही बताएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो ...