बिजनौर, अगस्त 21 -- गंगा बैराज बिजनौर का जलस्तर घट बढ़ रहा है। जिसके चलते सिंचाई विभाग जलस्तर पर नजर बनाए हुए है। बैराज का ऊपरी जलस्तर 221.50 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि निचला जलस्तर 219. 20 मीटर मापा गया है। गंगा खतरे के निशान से 80 सेमी दूर चल रही है। गंगा में 1,42,577 क्यूसेक पानी चल रहा है। गंगा बैराज बिजनौर पर बुधवार को बैराज का अपस्ट्रीम 221.50 मीटर पर पहुंच गया है, जो अधिकतम स्तर 221.500 मीटर के बराबर है। वहीं डाउन स्ट्रीम 220.20 मीटर दिखाया गया है, जबकि वास्तविक जलस्तर 219.20 मीटर मापा गया। यह स्थिति बैराज क्षेत्र के लिए खतरे का संकेत मानी जा रही है। बैराज से मंगलवार को सुबह आठ बजे तक 1,42,577 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज दर्ज किया गया। मध्य गंगा बैराज के एक्सईन बृजेश मौर्य ने बताया कि कई दिनों से गंगा का जलस्तर घट बढ़ रहा है। इसके बावज...