बरेली, जनवरी 1 -- फतेहगंज पश्चिमी। नगर की रबर फैक्टरी कॉलोनी में घट घट वासी का तीन दिवसीय अनुष्ठान चल रहा है। बुधवार दोपहर बाद घट-घटवासी के अनुयाइयों ने कस्बे में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा रबर फैक्ट्री कॉलोनी से शुरू होकर कस्बे में घूमने के बाद आयोजन स्थल पर समाप्त हुई। कलश यात्रा के आगे घट घटवासी गुरु चल रहे थे। महिलाओं के सर पर ब्रम्हांड रूपी कलश रखा था। व्यवस्थापक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया तीन दिवसीय अनुष्ठान है। गुरुवार को हवन की पूर्णाहुति के बाद गरीबों को कंबल बांटे जाएंगे। कलश यात्रा में महेश बाबा,राजवीर शर्मा,धर्मेंद्र मिश्रा,धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा,राकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...