जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल साकची में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या कम हो गई है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि अस्पताल के तीन विभागों का ओपीडी पूरी तरह डिमना में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके कारण साकची में आने वाले मरीज अब डिमना जा रहे हैं। इस तरह साकची में रोज कम से कम 12 सौ मरीज पहुंचते थे जो अब घटकर 800 से 900 के बीच रह गए हैं। वही डिमना में भी मरीज की संख्या अपेक्षाकृत कम बढ़ी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में डिमना के तीनों विभागों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...