सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- दुद्धी। घटी जीएसटी मिला उपहार का विधान सभा सम्मेलन बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित हुआ। शुभारंभ एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष एसटी/एससी जीत सिंह खरवार और जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने संयुक्तरूप से किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग की सुविधाओं को देखते हुए जीएसटी में कमी की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा वोटर बनाने की अपील की है। मुख्य अतिथि एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि घटी जीएसटी का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। कहा कि घटी जीएसटी का सबसे अधिक लाभ मध्यम वर्गीय परिवार को होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को देशी वस्तुओं को अपनाना होगा ताकि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहे। संचा...