बरेली, जनवरी 20 -- नवाबगंज। लाखों रुपये की लागत से हो रहे नाले के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले की शिकायत के बाद एसडीएम बीडीओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रिछोला किफायतुल्ला गांव में भीलीभीत हाईवे के पास ग्राम पंचायत की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाला निर्माण में पीली ईंट के साथ ही मानक के अनुसार सीमेंट नहीं लगाया जा रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम उदित पवार से की थी। एसडीएम ने बीडीओ महेशचंद्र शाक्य को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से भी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ से जांच कर कार्रवाई क...