बुलंदशहर, जून 22 -- जहांगीराबाद नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 19 मौहल्ला राजपुतान की मुख्य सड़क की पटरी पर टाईल्स लगाने का कार्य चल रहा है।वार्ड वासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कार्य मानक अनुसार नही किया जा रहा है।सभासद द्वारा जब इसकी शिकायत ठेकेदार से की गयी तो वो झगड़ा करने पर उतारू हो गया। मोहल्ला वंशीधर निवासी ओमप्रकाश लोधी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वो वार्ड 19 का सभासद है।वार्ड 19 के मोहल्ला राजपुतान में बुद्ध की पैंठ से शिव फ्लैक्स की दुकान तक मुख्य सड़क की साइड पट्टी पर इंटरलाकिंग कार्य किया जा रह है।कार्य गुणवत्ता व मानक अनुसार नहीं हो रहा है,इसलिए उसने मौके पर जाकर कार्य को रुकवा दिया और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की।इसी बीच कार्य करवा रहा ठेकेदार मौके पर आगया और गाली गलौच करने लगा और भुगत लेने की धमकी देता हुआ वहाँ से...