मैनपुरी, जुलाई 14 -- ग्राम अरसारा की मुख्य सड़क बदहाल है। बरसात के चलते मार्ग पर हुए गड्ढों में पानी भर गया है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक इन गड्ढों में फंसकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों को भी आवागमन करने में परेशानी होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस गंदे पानी से सुबह-सुबह गुजरना पड़ता है। कई बार स्कूली वाहन इनमें फंसकर खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से मार्ग निर्माण की मांग की है। नगर से चार किमी कुसमरा-बेवर मार्ग पर स्थित ग्राम अरसारा का मुख्य मार्ग बदहाल है। मार्ग हाईवे के किनारे से डामरीयुक्त हैं परंतु इसकी बदहाल स्थिति लोगों को परेशान किए है। बरसात का मौसम आते-आते ये मार्ग हर साल बदहाल हो जाता है और विभागीय लोग इस पर घटिया सामिग्री लगाकर हाल-फिलहाल के लिए ठीक करके चले जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार घटिया निर्माण की शि...