दरभंगा, मार्च 8 -- केवटी। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन तारांकित प्रश्न के माध्यम से केवटी विस क्षेत्र में निर्मित पांच स्वास्थ्य केंद्रों में घटिया निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। शून्यकाल के माध्यम से कुसुमपट्टी, सिरहुल्ली, टेक्टार एवं अन्य उद्वह योजनाओं की मरम्मत की मांग की। ध्यानाकर्षण प्रश्न के माध्यम से सिंहवाड़ा प्रखंड की हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत तिरसठ हनुमान मंदिर से श्मशान घाट होते हुए वाटरवेज तक जाने वाली सड़क बनाने की मांग की। साथ ही कोठिया में स्थित जमींदारी बांध मरम्मत की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...