बस्ती, दिसम्बर 2 -- विक्रमजोत। विकास खंड क्षेत्र की विक्रमजोत ग्राम पंचायत के बाजार में स्थित पुलिस चौकी बैरक से लेकर परिषदीय विद्यालय तक बनने वाली पक्की नाली का निर्माण शुरू होते ही विवाद शुरू हो गया है। नाली निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर विरोध जताया और इसी के साथ वहां चल रहे काम का वीडियो बनाकर बीडीओ व ग्राम पंचायत सचिव को भेजा है। ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल निर्माण कार्य रुकवाया जाए। काम नहीं रुकने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को गांव निवासी रामजीत यादव ने डीएम व बीडीओ विक्रमजोत को शिकायती-पत्र देकर मानक विरूद्ध हो रहे कार्य को तत्काल रुकवाए जाने व इसकी जांच कराए जाने की मांग किया है। उनका कहना है कि घटिया निर्माण को ल...