गिरडीह, जून 8 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के कोदाईबांक डैम से पटवन के लिए बनाए जा रहे नाली के कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितता की खबर दैनिक हिन्दुस्तान में प्रमुखता से छपने के बाद लघु जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी हरकत में आए। इसके बाद अधिकारियों की जांच टीम तिसरी के कोदाईबांक डैम स्थित निर्माण कार्य स्थल के पास पहुंची। जांच टीम नाली निर्माण का घटिया काम देखकर भड़क उठे और मौके पर ही अधिकारियों ने ठेकेदार की जमकर क्लास ले ली। इस दौरान अधिकारियों ने नाली निर्माण कार्य में लगाए गए घटिया व टुकड़ा ईंट और मिट्टी युक्त बालू को हटाने का आदेश दिया। नाली निर्माण कार्य में 6 इंच पीसीसी की ढ़लाई करने और अच्छी ईंट व बालू का प्रयोग करने का आदेश दिया है। इधर, अधिकारियों के आदेश पर घटिया व टुकड़ा ईंट को उखाड़ कर हटा लिया गया है। लेकिन अधिकारियों की कार...