गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। नगर निगम में विकास कार्यों में घटिया निर्माण की सामग्री की शिकायतों के बाद भी निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्यकारी अभियंता ने लोगों की शिकायत के बाद सीवर लाइन के पाइपों की लैब से जांच करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन डेढ़ माह से निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ठेकेदार द्वारा डेढ़ माह काम बंद रखने के बाद अब दोबारा से घटिया गुणवत्ता के पाइपों को लगाने का आरोप स्थानीय निवासी लगा रहे हैं। काम अधर में छोड़ने और मुख्य सड़क को बंद करने से दस कॉलोनी के 50 हजार से ज्यादा लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा ना तो सड़क की मरम्मत करवाई जा रही है और ना ही सीवर लाइन डालने का काम पूरा किया जा रहा है। बता दें कि नगर निगम की तरफ से करीब दो करोड़ रुपय...