लखनऊ, जुलाई 9 -- कांवड़ यात्रा मार्ग पर एफएसडीए ने अभियान चलाया। इस दौरान भिठौली खुर्द तिराहा और आसपास चेकिंग के दौरान 20 किलोग्राम सड़े-गले पपीते को नष्ट कराया गया। लज्जते नूर प्रतिष्ठान पर घटिया गुणवत्ता का हल्दी पाउडर नष्ट किया गया। मटियारी स्थित नंबर-1 वेज कबाब पराठा स्टॉल से खराब पकौड़े और फ्रेंच फ्राइज नष्ट कराई गई। अनौरा कलां स्थित एक ढाबे से 2 किलो मिर्च पाउडर, 1 किलो बूंदी, 500 ग्राम आमचूर, 4 पैकेट गरम मसाला और पिज्जा बेस को एक्सपायर्ड होने की स्थिति में नष्ट कराया गया। मौके पर फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से 21 खाद्य पदार्थों की जांच की गई। वेज बिरयानी के दो नमूनों में रंग की मिलावट पाई गई। इसलिए दो दुकानों से 30 किलो वेज बिरयानी नष्ट कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...