बिहारशरीफ, फरवरी 2 -- दानापुर रेल मंडल के डीसीएम से शिकायत पर भेजी गई जांच टीम सिलाव स्टेशन के प्लेटफार्म निर्माण का मामला फोटो: सिलाव स्टेशन-सिलाव रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य की जांच करते रेलवे के अधिकारी। सिलाव, निज संवाददाता। सिलाव रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है। इसमें काफी अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दानापुर डीसीएम से इसकी शिकायत कर जांच की मांग की थी। लोगों की शिकायत पर रविवार को अधिकारियों की टीम सिलाव पहुंची। जांच के बाद संवेदक को जमकर फटकार लगायी और कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी, भाजपा के अभय शुक्ला, बबलू सिंह, संजीव कुमार, राहुल कुमार, गुड्डू नारायण सिंह व रिपु कुमार ने डीसीएम से घटिया निर्माण की शिकायत की थी। रविवार को डीसीएम के निर्देश पर सीनिय...