नई दिल्ली, मार्च 11 -- सास और बहू का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है। अगर इस रिश्ते को समझदारी से निभाया जाए तो ये रिश्ता बहुत ही खास बन जाता है। वहीं थोड़ी सी लापरवाही से भी इस रिश्ते में खटास आते देर नहीं लगती। एक लड़की जब शादी करके ससुराल आती है, तो पहले से ही उसके मन में सास को लेकर थोड़ा डर रहता है। ऐसे में अगर सास का बिहेवियर बहू के प्रति पॉजिटिव है, तो रिश्ते में प्यार पनपने लगता है। वहीं अगर सास टॉक्सिक पर्सनैलिटी की हो तो दिनों-दिन रिश्ते में खटास बढ़ने लगती है। दरअसल ऐसी सभी टॉक्सिक सासू मां में कुछ बातें सेम होती हैं, जिसकी वजह से बहुओं का जीना तो हराम हो ही जाता है, साथ ही घर में भी क्लेश का माहौल बना रहता है। आइए जानते हैं लड़ाकू सास में पाई जाने वाली कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में।छोटी-छोटी बातों को बड़ा मुद्दा बनाने वाली कुछ औरत...