जामताड़ा, नवम्बर 28 -- नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर पंचायत में शुक्रवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाति प्रमाण-पत्र बनाने पहुंचे घटवाल जाति के लोगों का आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। आवेदन जमा नहीं होने से समाज के लोग निराश होकर वापस लौट गए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर असंतोष का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में पहुंचे झगरू राय, भीम राय, मनोज राय, चिंटू राय, रीना देवी, अनीता देवी, बसंती देवी, द्रौपदी देवी, लीलू राय, धीरन राय और हरि राय सहित अन्य लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा लंबे समय से घटवाल समाज को जाति प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। इसके कारण अबुआ आवास निर्माण, बच्चों के पठन-पाठन, छात्रवृत्ति, विद्यालय में साइकिल व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वे लगातार वंचित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...