जामताड़ा, नवम्बर 16 -- घटवाल/घटवार आदिवासी महासभा संघ की एक बैठक नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के पबिया गांव में रविवार को घटवाल/घटवार आदिवासी महासभा संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा संघ के जिला अध्यक्ष दुबराज राय ने किया। बैठक में संघ के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर चर्चा किया गया। इसके पश्चात बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष दुबराज राय ने बताया हमलोग घटवाल/घटवार एक ही जाति के हैं। परन्तु प्रशासनिक दिग्भ्रमितता के कारण खतियान में हमलोग का घटवार के जगह घटवाल उल्लेख है। जिसके कारण हमलोगों को आज खतियान के आधार पर जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया रहा है। जबकी इसी खतियान के आधार पर हमलोगों को पूर्व में जाति प्रमाण पत्र मिल रहा था। परन्तु फरवरी 2024 के बाद से अंचल कार्यालय के द्वारा हमलोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं क...