सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में सभी नदियों का जलस्तर घटने लगा है सिर्फ एक तेलार स्थिर है। बूढ़ी राप्ती, घोंघी उतार पर हैं पर वह अभी भी लाल निशान से ऊपर बह रही हैं। तेलार नदी लाल निशान पर बह रही है। राप्ती, जमुआर, बानगंगा के जलस्तर में भी कमी आई है। इससे जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है। नेपाल की पहाड़ियों पर बारिश से जिले में बाढ़ की स्थित पैदा हो जाती है। सभी नदियों का उदगम स्थल नेपाल है। नदियों के लाल निशान पार बहने से सैकड़ों एकड़ फसल डूबी हुई है। वहीं लोग रास्तों, खेतों में पानी भरने को लेकर परेशान हैं। शहर के बीच से बहने वाले जमुआर का पानी भी कम हो रहा है। इसके बढ़ने से शहर के कई मोहल्ले प्रभावित होते हैं। वहीं ककरहवा क्षेत्र में तेलार व कूड़ा ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। ककरहवा क्षेत्र में फुलव...