बस्ती, सितम्बर 24 -- विक्रमजोत। विकास खंड विक्रमजोत क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से कमी और कटान रूकने से राहत की सांस ली। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार मंगलवार को सायं पांच बजे नदी का जलस्तर खतरे के निशान 93.73 से 41 सेमी कम 92.32 मीटर पर रिकॉर्ड हुई। नदी के जलस्तर में सोमवार को शाम से ही कमी आ रही है। नदी के जलस्तर में हो रही कमी के चलते किनारे बसे लोगों को राहत मिली। पिछले तीन दिनों में पकड़ी सग्राम में हुई कटान के चलते एक रिहायसी झोपड़ी, करीब आधा दर्जन पेड़, ठोकर व फसलों सहित खेत नदी की धारा में कटकर बह गये। गांव निवासी झिनकाई निषाद, दुर्गा सिंह, भगवानदीन, शशि कपूर, जोखू, शिवप्रताप सहित लोगों ने बताया कि अब कटान पर रोक लग गई है। नदी कटान करते समय पचास मीटर आबादी की तरफ बढ़ गयी थी। जेई बाढ़ आरके नायक ने बताया कि नदी के ज...