पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। सर्दी में न्यूनतम तापमान घटने के बाद रविवार के अचानक बढ़ गया है। हांलाकि मौसम में सर्दी की तासीर पर इसका असर नहीं पड़ा। पर न्यूनतम नौ डिग्री तक गए तापमान के बाद रविवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी का सीजन अब शुरू हो चुका है। लगातार बढ़ रही सर्दी के बीच हांलाकि कोहरा अभी गुम पर है हाइवे पर ग्रामीण अंचल में इसकी आहट को महसूस किया गया है। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 10.3 दर्ज किया गया है। यह एक दिन पूर्व 26.1 और न्यूनतम 9.8 डिग्री दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...