मधेपुरा, जून 9 -- ग्वालपाड़ा। थाना क्षेत्र के शाहपुर तिरासी टोला में घटी घटना में दो अलग-अलग मामले दर्ज किया गया है। मृतक की मां के बयान पर कांड संख्या 117/25 दर्ज किया गया है। जबकि मृतक के पिता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र की बरामदगी को लेकर उसके खिलाफ कांड संख्या 118/25 दर्ज किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया। टीम में थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, अरार थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई दुर्गेश कुमार, विजय प्रसाद, कामेश्वर पांडे और एएसआई मुकुंद कुमार सिंह सहित कई पुलिस बल शामिल थे। देर रात छापेमारी कर आरोपी पिता गैनू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। आरोपी से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद उसे न्...