औरंगाबाद, फरवरी 25 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह थाने के एनएच 120 सिंचाई कार्यालय के समीप हुई बाइक दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर एक वर्ष से अधिक समय से एक व्यक्ति ने गिट्टी गिरा दिया है। इससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन ने गिट्टी हटाने का काम नहीं किया है। स्थानीय लोग मुख्य मार्ग से गिट्टी हटाने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अजय कुमार सिंह एवं स्थानीय पुलिस बल पहुंच गई है। अधिकारी लोगों से जाम हटाने की मांग कर रहे हैं। अधिकारी में कहा कि सड़क पर रखा गिट्टी को हटा दिया जाएगा। समाचार प्रेषण तक रोड जाम है और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। जाम में फंसी गाड़ियों से यात्री काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...