चाईबासा, अक्टूबर 29 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा में हुए पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी के तत्वावधान में झारखण्ड सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई एवं पूर्व प्रत्याशी जेबी तुबिद ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज अमानवीय एवं लोकतंत्र की आत्मा के विरुद्ध है। नेताओं ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जनता की आवाज को दबाने की यह कोशिश को सफल नहीं होने देंगे। जब तक ग्रामीणों की मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। सभी निर्दोष आंदोलनकारी को रिहा करने की मांग की गई। साथ ही दोषी पुलिसकर्मी पर न्यायि...