आगरा, अप्रैल 11 -- शाही जामा मस्जिद में जानवर का अवशेष मिलने की घटना पर भारतीय मुस्लिम इतिहाद कमेटी के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया है। प्रदेश अध्यक्ष याकूब शेख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। किसी निर्दोष को ना फंसाये जाने को कहा। मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। मतीन कुरैशी, मोहसिन काजी, अजहर वारसी, बुरहान शमशी, बासित अली, शान रंगरेज, मोमिन अख्तर, बंटी खान आदि ने भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...