सीवान, मई 17 -- मैरवा। तितरा के समीप महिला को हत्या कर शव फेंके जाने वाले स्थान पर एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची थी।।टीम ने कई नमूना वहां से जमा किया। महिला के शव के कपड़े के साथ आस पास के हिस्से से कई नमूना जमा किया है। शव के पहचान को लेकर पुलिस भी कई स्थान पर पता लगा रही है। इस संबंध में एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला की हत्या किए जाने की आशंका है। शिनाख्त होने के बाद हत्या के कारण के बारे पता लग सकेगा। पुलिस हत्या के साथ और अन्य पहलू पर भी जांच कर रही है। लेकिन सुबह से अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है। मालूम हो कि नौतन में भी कुछ दिनों पहले एक युवती की लाश पेड़ से लटके अवस्था में बरामद की गई थी। बाद में , उसकी पहचान यूपही युवती के रुप में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...