एटा, जनवरी 19 -- करीब एक हजार वर्ग फुट में बने दो मंजिला मकान में चार लोगों की हत्या हुई है। घर के दो रास्ते हैं, आगे और पीछे। दोनों रास्तों को घर के लेाग प्रयोग करते हैं। मुख्य गेट का प्रयोग अधिक किया जाता है। माना जा रहा है कि हत्यारोपी मुख्यगेट से ही घुसे। क्योंकि जब बालक घर पहुंचा तो मुख्य गेट अंदर से बंद नहीं मिला। क्राइम सीन-1 सोमवार को जब हिन्दुस्तान टीम गंगासिंह के घर में पहुंची तो गंगासिंह मुख्य गेट के बाद बने हुए कमरे की चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे। ऐसा लग रहा था कि ऊपर घटना को अंजाम देने के बाद गंगासिंह पर प्रहार किया गया हो। सीन 2 जीने से ऊपर गए तो जमीन पर खून कमरे में ज्योति खून से लथपथ थी। बाल बिखरे पड़े थे। ऐसा लगा रहा था कि किसी ने पहले बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा लिया है। उसके बाद उसके सिर पर लगातार प्रहार किए गए हो। सब...