अमरोहा, दिसम्बर 16 -- अमरोहा। गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने चीनी मिलों के गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर तौलन यंत्रों के सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, एएमसी प्रदाताओं एवं चीनी मिलों के आईटी प्रमुखों के साथ वर्चुअल बैठक की। गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित कराने व घटतौली पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। कहा कि यदि परीक्षण व औचक छापामार जांच दल द्वारा वेब्रिज या सॉफ्टवेयर में कोई भी छेड़-छाड़ पाई गई तो चीनी मिल के साथ ही हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्देशों का कडाई से पालन कराया जा रहा है। बताया कि रविवार को भी असमोली चीनी मिल के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। क्रय केंद्रों पर अफसरों के मोबाइल नंबर चस्पा कर दिए गए हैं, जिनपर किसान शिकायत कर समस्या का निस्तारण करा सकेंगे।

हिंद...