लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पूर्वी दीक्षिताना वार्ड नंबर 13 में स्थित सरकारी खाद्य वितरण दुकान पर घटतौली की शिकायत की जांच करने पहुंचे वार्ड सभासदों ने जब मौके पर तौल कर देखा तो हकीकत सामने आ गई। वार्ड सभासद अनिल गुप्ता उर्फ भूरी, अमन अवस्थी हर्ष, शोभित सिंह, इजरान अहमद, रियाजुद्दीन और सुफियान खान सहित कई नागरिक और राशन कार्ड धारक मौके पर पहुंचे। सभासद अनिल गुप्ता अपने साथ एक नया तराजू भी लेकर आए। जब लाभार्थियों का गल्ला तौला गया तो लगभग हर कार्ड धारक को दो से ढाई किलो तक कम राशन दिया जाना पाया गया। दोबारा सरकारी तराजू से वही गल्ला तौलने पर पूरा वजन निकला, जिससे घटतौली की पुष्टि हो गई। संबंधित कोटेदार कमलेश शर्मा निवासी हफीजपुर, जो वार्ड नंबर 13 की डिपो संख्या 03 का संचालन करते हैं। गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी। ...