बांदा, दिसम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में धान घटतौली को लेकर आधा दर्जन किसानों ने नायब तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही करने मांग की। क्षेत्र के घनसौल व देवरथा के किसान कामता प्रसाद राकेश पटेल, दयाराम शिवा पटेल, रामसूजान, चुन्ना, राम विश्वकर्मा, सहित किसानों ने नायब तहसील मनोहर सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि सुबह धर्म काटा आहार स्टॉप के पास किसानों ने एक व्यापारी को धान बेचा। जिसमें किसानों को घटतौली की आशंका पर दूसरे कांटा से तौला गया तो 10 किलो का अंतर आया। जिसको लेकर किसानों ने हंगामा शुरू कर। हंगामे की सूचना पर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने किसानों को शांत कराया । व्यापारी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...