देवरिया, जनवरी 10 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से राशन वितरण में मनमानी के खिलाफ नगर के नंदना वार्ड के कार्ड धारकों ने शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन किया और कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी की। तहसीलदार अरुण कुमार के समझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। उन्होंने तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमे घटतौली की बात कही गई है। करीब 50 की संख्या में तहसील पहुंचे कार्डधारकों का कहना था कि कोटेदार समय से खाद्यान्न का वितरण नहीं करते है। जब वितरण करते भी है तो तीन से चार किग्रा की घटतौली करते है। बबली देवी ने बताया की 15 किलोग्राम के जगह पर मात्र 12 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाता है, शिकायत करने पर दुकानदार मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं। सुनीता, गुंजा का कहना है राशन देने के लिए सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाया गया...