गौरीगंज, जुलाई 29 -- कमरौली। थानाक्षेत्र के कोइलारा ग्रामसभा के कार्डधारक बाशिद अली ने कोटेदार पर राशन में घटतौली करने का आरोप लगा है। उनका आरोप लगा हैं कोटेदार प्रति कार्ड एक यूनिट राशन कम दे रहे हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं। कोटेदार पर दो अलग-अलग कांटों का उपयोग करने का भी आरोप है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार पांडे ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिलने जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...