गोरखपुर, जनवरी 12 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। घघसरा नगर पंचायत के कस्बे समेत सभी वार्डो में छुट्टा पशुओं ने डेरा डाल दिया है।एक तरफ किसानों की फसल को बर्बाद कर तो दूसरे तरफ कस्बे की सङकों पर उनके धमाल चौकङी के कारण भीषण शीतलहर में हादसे का जोखिम है।स्थानीय लोगों ने छुट्टा पशुओं को पकङवाकर गोशाला केन्द्र भेजवाने की मांग की है। घघसरा नगर पंचायत में छुट्टा पशुओं की संख्या काफी बढ गई हो, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण छुट्टा पशुओं का झुंड एक तरफ सभी वार्डों में किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं।भीषण ठंड में पङ रहे घने कोहरे में भारी संख्या में पशु कस्बे के सङक पर धमाल चौकङी मचा रहे हैं । स्थानीय नागरिक रामप्रसाद, प्रमोद कुमार, दिवाकर, सुनील कुमार शर्मा, अमरेन्द्र कुमार, रामनाथ, प्रदीप कुमार समेत अन्य ने बताया नगर पंचायत में भारी संख्या म...