बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली। एक ओर कोहरा रेल संचालन में बाधा बनने लगा है, वहीं छोटे-छोटे ब्लॉक भी ट्रेनों की रफ्तार में बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। रविवार को जिसके चलते तमाम ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। खासकर स्पेशल ट्रेन अधिक विलंब से पहुंचीं। 04015 आनंद विहार स्पेशल अपने निर्धारित समय से दोपहर में एक घंटा विलंब से आई। 04608 छपरा स्पेशल, 05580 पूर्णिया कोर्ट 3:30 घंटे विलंब से बरेली जंक्शन पहुंची। 03312 धनबाद स्पेशल 4:30 घंटे और 05050 छपरा स्पेशल 6 घंटा विलंब से आई। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन यात्री जंक्शन पर परेशान होते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...