भदोही, फरवरी 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर में घंटों बत्ती गुल होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दोपहर में आपूर्ति बाधित हुई तो नागरिकों पानी किल्लत से जूझना पड़ा। शाम चार बजे आपूर्ति चालू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर में घंटों आपूर्ति ठप हुई तो लोगों की दिक्कत बढ़ गई। रविवार अवकाश होने के कारण लोग घर पर ही थे। दोपहर में बत्ती गुल होना परेशानी का सबब बना रहा। उपभोक्ताओं की माने तो इन दिनों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...