हापुड़, दिसम्बर 30 -- कोहरे के कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं ट्रेनों का संचालन धीमी गति से होने के कारण ट्रेनें कई कई घंटे देरी से पहुंच रही हैं। सोमवार को संगम, रानीखेत, इंटरसिटी, अवध असम, सत्याग्रह, आला हजरत एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे, बापूधाम मोतिहारी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्स्प्रेस तीन घंटे 30 मिनट, भुज से बरेली जा रही आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा देरी से पहुंची। सूबेदारगंज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्स्प्रेस छह घंटे 10 मिनट, जैसलमेर से चलकर काठगोदाम को जा रही रानीखेत एक्सप्रेस नौ घंटे 30 मिनट, बरेली जंक्शन से नई दिल्ली...