प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। माघ मेला की तैयारी के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को रूट डायवर्जन का पूर्वाभ्यास किया। अलोपीबाग चुंगी व बांगड़ धर्मशाला चौराहा समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर अचानक बैरिकेड्स लगाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसने से नाराज लोगों की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से हल्की नोकझोंक भी हुई। लोगों ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान भी पुलिस के दावे फेल हो गए थे। मेला के दौरान रोजाना भीषण जाम का सामना करना पड़ता था। अब माघ मेला के पूर्वाभ्यास के दौरान भी समस्या झेलनी पड़ी। इधर, वाहनों के बढ़ते दबाव व जाम को देखते हुए पूर्वाभ्यास को आनन-फानन में खत्म कर आवागमन बहाल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...