सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन घंटो की देरी से चल रही हैं। रविवार को चंडीगढ़-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन और बीटीआई समर स्पेशल ट्रेन करीब पांच घंटे की देरी से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन नंबर 04517 का सहारनपुर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 11 बजकर 57 मिनट है, रविवार को ट्रेन चार घंटे 23 मिनट की देरी से शाम चार बजक 20 मिनट पर सहारनपुर पहुंची। दूसरी समर स्पेशल ट्रेन नंबर 04205 जो चंडीगढ़ से चलकर अंबाला कैंट होते हुए सहारनपुर आती है वो अपने निर्धारित समय 11:35 से करीब चार घंटे 48 मिनट की देरी से शाम चार बजकर 23 मिनट पर सहारनपुर पहुंची। ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...