औरैया, अक्टूबर 14 -- रुरुगंज, संवाददाता। अछल्दा विकासखंड क्षेत्र के गांव रुरुकलां में स्थित साधन सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर किसानों की मारामारी कम नहीं हो रही है। सुबह से ही किसानों ने लाइन लगाकर एक-एक बोरी डीएपी खाद के लिए घंटों इंतजार किया, कई किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए। इससे नाराज होकर किसानों ने हंगामा कर दिया। क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण व्यवस्थित रूप से शुरू कराया गया। आलू और रबी की बुवाई को देखते हुए किसान पहले से ही खाद का इंतजाम करने में जुटे हैं। रुरुकलां समिति में शुक्रवार को डीएपी खाद की 300 बोरी का स्टॉक आया था। हालांकि, गुरुवार को अछल्दा क्षेत्र की बैसौली समिति में किसानों द्वारा समिति सचिव को पीट दिए जाने और शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एवं बिधूना उपजिलाधिकारी गरिमा स...