भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार की दोपहर 12 बजे घंटाघर से कचहरी चौक तक आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में दो स्कूली बसें भी फंसी हुई थी। जाम लगने का प्रमुख कारण एक बार फिर से सड़क किनारे लगी अवैध दुकानें हैं। जाम को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं होने के कारण प्रतिदिन शहर में जाम लग रहा है। जाम के कारण कामकाजी लोगों को तो परेशानी होती हैं। सदर अस्पताल के आगे भी सड़क किनारे गाड़ी पार्क किए रहने के कारण भी जाम लग रहा है। इस दौरान स्कूल में छुट्टी होने से जाम की समस्या बढ़ गई। यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जाम नहीं लगे इसको लेकर घंटाघर से कचहरी चौक तक कई सिपाही की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...