मेरठ, जून 30 -- मेरठ। घंटाघर के आसपास इलाके में फाल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे बाजारों में बिजली अनापूर्ति के चलते व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। रविवार को दिनभर घंटाघर इलाके में बिजली के कट और आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किया। घंटाघर इलाके के लोगों का कहना है कि रविवार को क्षेत्र में न तो तेज हवाएं चली और न ही बारिश हुई, फिर भी फाल्ट के कारण घंटों-घंटों के कट लग रहे हैं। अकरम कुरैशी का कहना है कि दिन ही नहीं बल्कि रात में भी बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में आम लोगों के साथ ही बाजारों में व्यापारी भी परेशान हैं। दूसरी ओर, मरम्मत कार्यों के कारण रविवार को शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विवि रोड उपकेंद्र क्षेत्र में उदय पार्क में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक, सदर क्षेत्र के सर्कुलर रोड, चांदमारी, लाल क्वार...