गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर। 15वें वित्त आयोग मद से गोरखपुर नगर निगम घंटाघर स्थित स्मारक का जीर्णोद्धार कराएगा। इसके निर्माण पर तकरीबन एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कराया जाएगा। गोरखपुर के 20 फीट ऊंचे घंटाघर की दीवार के चारों तरफ राम प्रसाद बिस्मिल के पोस्टर के साथ ही अनेक क्रन्तिकारी स्लोगन लिखे गए हैं, जो उस समय के अंग्रेज अधिकारियों की क्रूरता को प्रदर्शित करते हैं। ऐतिहासिक धरोहर के रूप में शामिल इस धरोहर की जर्जर दीवार अपने हालात बयां करती है। स्वतंत्रता संग्राम के समय 1857 के विद्रोह के समय यहां एक पाकड़ का पेड़ हुआ करता था। इस पेड़ पर अली हसन सहित देश के कई योद्धाओं को फांसी के फंदे पर इस पर लटकाया गया। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि इस ऐतिहासिक स्थ...