सहारनपुर, नवम्बर 30 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में घंटाघर वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मृतका इलाके में ही घूमती रहती और भीख मांगकर गुजारा करती थी। रविवार की सुबह लोगों ने घंटाघर पर हनुमान मंदिर के निकट करीब 60 वर्षीय वृद्धा का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना कोतवाली सदर बाजार पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका की शिनाख्त का प्रयाास किया, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे मृतका की पहचान हो सके। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला इलाके में ही घूमती रहती थी और भीख मांगकर गुजारा करती थी। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि महि...