संभल, फरवरी 25 -- चन्दौसी। शहर में घंटाघर पर अतिक्रमण व कूड़ा डालने से गंदगी होने के कारण एसडीएम ने कूड़ा न डालने की चेतावनी दुकानदारों व ठेले वालों को दी थी। दोनों ने ही एसडीएम के आदेशों को ताक पर रख दिया और वहीं पर दोबारा कूड़ा डालना शुरू कर दिया। आवारा पशु इस कूड़े को फैलाकर और गंदगी कर रहे हैं। बीते शनिवार को उपजिलाधिकारी व कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी निधि पटेल ने टीम के साथ शहर के बाजारों में अतिक्रमण व साफ सफाई का निरीक्षरण किया था। उन्होंने फव्वारा चौक से मुरादाबाद गेट, हुसैनी बाजार, बड़ा बाजार, घंटाघर व फड़याई बाजार तक अतिक्रमण व साफ सफाई का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने घंटाघर पर कूड़ा इकइठा होने से हो रही गंदगी पर नाराजगी जताई थी। सभी दुकानदारों व ठेले वालों को वहां कूड़ा न डालने की चेतावनी दी थी। साथ ही दुकानदारों से दुकान के ...