मेरठ, सितम्बर 23 -- एनवायरमेंट क्लब द्वारा नगर निगम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत घंटाघर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत एसपी सिटी ऑफिस के बाहर से हुई और घंटाघर रोड होते हुए खैरनगर चौराहे तक रोड के दोनों ओर सफाई की गई। प्लास्टिक कूड़ा साफ किया और उसे रिसाइक्लिंग के लिए एकत्रित किया। राहगीरों, दुकानदारों व ठेले वालों से अपील की कि वह कपड़े के थैले प्रयोग करें। अंत में घंटाघर के पास सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। राहुल उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, प्रियांशु, यशिका, हिमांशु रावत, अरमान, अभिषेक पालीवाल, प्रियांशी सिरोही, विशांत चौधरी, अमराह नदीम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...