मोतिहारी, फरवरी 21 -- रक्सौल। वीरगंज में बड़ा हादसा टल गया । ऐतिहासिक घंटाघर का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया। अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई।घटना के बाद सक्रिय पुलिस टीम ने उक्त स्थल की घेराबंदी करते हुए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएसपी सुभाष भट्ट ने बताया की क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत की पहल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नेपाल के वीरगंज का घंटाघर ऐतिहासिक महत्व का है। इससे वीरगंज शहर की पहचान जुड़ी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...