हरदोई, अक्टूबर 27 -- कछौना। क्षेत्र में चोरों की धमाचौकड़ी थमने का नाम नही ले रहीं है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते तीन माह पूर्व गढ़ी कमालपुर ग्राम प्रधान के यहां हुई 10 लाख की नकदी समेत लाखों रुपये के कीमती आभूषणों की चोरी का पुलिस अभी तक खुलासा नही कर सकी। इधर अज्ञात चोरों ने गढ़ी में फिर से चहल कदमी शुरू कर दी। यहाँ एक किसान की घर के बाहर बंधी कीमती भैंस को पार कर दिया। गढ़ी कमाल पुर निवासी दीन मोहम्मद ने बताया कि बीती रात में वह घर मे परिजनों संग सो रहा था। घर के बाहर खूंटे से बंधी दुधारू कीमती भैंस को अज्ञात चोर खोल ले गए। पीड़ित ने इस सबंन्ध में स्थानीय कोतवाली पर सूचना दी है। इससे पूर्व बीती 22 जुलाई की रात को गढ़ी कमालपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद शारिक के घर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस...